कोलकाता। वेब सीरीज देखने की लत से शिकार एक 12 साल के एक लड़के ने उत्तरी कोलकाता में एक अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में पाया कि लड़का अपने अपार्टमेंट की छत से इस उम्मीद में कूद गया कि उसे वेब सीरीज का सुपर हीरो बचाने के लिए आ जाएगा, जैसा कि वेब-सीरीज प्लेटिनम एंड में दिखाया गया है। इसी चमत्कार को देखने की उम्मीद में 12 साल के लड़के ने 11वीं मंजिल से छलांग दी और अपनी जान गंवा दी।
पुलिस के अनुसार यह जापानी सीरियल एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है, जिसमें किशोर नायक ने इसी तरह एक इमारत की छत से छलांग लगा दी, लेकिन एक परी ने उसे बचा लिया और फिर नायक ने जादुई शक्तियों का विकास किया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद हमें यकीन हो गया है कि लड़का सीरियल देखने की लत का शिकार था और इसी से प्रेरित होकर उसने ये घातक कदम उठाया।