Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कांग्रेस को झटका, 5 विधायक बीजेपी गठबंधन में शामिल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिलांग। मेघायल में बड़ा राजनीतिक उल्टफेर हुआ है। कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के 5 विधायक बीजेपी के गठबंधन वाले मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गए हैं। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है। कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। कांग्रेस का साथ छोडऩे के बाद विधायक अंपारीन लिंगदोह ने पार्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये कदम उठाया है। हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे। जनता ने हमें जीत दिलाई है। पांचों विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक सिग्नेचर किया हुआ खत सौंपा है। मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय में सरकार बनाई थी। उस वक्त इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की थी।

%d bloggers like this: