माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बीती रात टेंट हाउस पर काम करने वाले अधेड़ व्यक्ति ने रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले थाना प्रभारी के नाम सुसाइड नोट लिख और बेटे की जानकारी नहीं होने की बात लिखी। महावीर नगर में रहने वाले ओमप्रकाश पिता राधेश्याम कुमावत 50 वर्ष टेंट हाउस पर काम करता था। रात को उसने अपने मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में रस्सी का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ जो थाना प्रभारी के नाम लिखा गया था। सुसाइड नोट में अपने बेटे से परेशान होने और उसकी कोई जानकारी नहीं होने के साथ मर्जी से आत्महत्या की बात कहीं गई थी। एस आई शांति लाल मीणा ने बताया कि मृतक का बेटा कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को लेकर कहीं चला गया है। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मृतक के पुत्र पर शंका जताई थी। पुत्र भी क्षेत्र से लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। बेटे की जानकारी जुटाने के लिए ओम प्रकाश को थाने बुलाया गया था लेकिन बेटे की जानकारी नहीं लगने पर उसे घर भेज दिया था। मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।