उज्जैन, मुंबई की महिलाओं के साथ दो युवक हिरासत में
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कुछ दिनों से सेक्स रैकेट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बीती शाम योजना बनाकर इंदौर नागदा बायपास मार्ग पर एक कॉलोनी में मकान पर दबिश दी। रैकेट में शामिल उज्जैन और मुंबई की महिला के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनके खिलाफ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से बायपास मार्ग पर बनी तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी के एक मकान में देह व्यापार चलने की जानकारी सामने आ रही थी। मामले में अनैतिक गतिविधियों को पकडऩे के लिए योजना बनाई गई और एक आरक्षक को ग्राहक बना कर बीती शाम तिरुपति ड्रीम्स भेजा गया। पुलिस की योजना सफल रही आरक्षक के इशारे पर सीएसपी हेमलता अग्रवाल की टीम ने मकान पर दबिश मारी। दो महिलाएं और दो युवक हिरासत में लिए गए। सेक्स रैकेट की सरगना रोहिणी सोनी होना सामने आई है जो दो महीनों से मकान किराए पर लेकर रैकेट संचालित कर रही थी। उसने मुंबई से निशा नामक महिला को गलत काम के लिए बुलाया था। पुलिस की हिरासत में है युवकों में उज्जैन का रहने वाला हिमांशु और नागदा का महेश है। चारों के खिलाफ मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है आज दोपहर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मोबाइल के माध्यम से होता था संपर्क
पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों के संपर्क में रहती थी। मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो शेयर किए जाते थे लड़की पसंद आने के बाद पैसे बताए जाते थे। पुलिस ने चारों के मोबाइल जप्त किए हैं। जांच में रैकेट से जुड़े कई लोगों की जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि किराए से मकान देने वाले मालिक ने किराएदार की सूचना पुलिस को दी थी या नहीं।