
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
टाटा कंपनी द्वारा शहर में की जा रही खुदाई से प्रतिदिन हादसे होना सामने आ रहे हैं। बीती रात आईजी कार्यालय के सामने कार खोदे गए गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार डॉ ऋषभ जैन की होना बताई जा रही है। गौरतलब हो कि शहर में जगह-जगह टाटा कंपनी ने गड्ढे खोद रखे हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। खुदाई के चलते ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन डालने का ठेका लिया गया है जो समयावधि पूरी होने के बाद भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। नगर निगम द्वारा कंपनी पर लाखों करोड़ों का जुर्माना भी लगा दिया गया है लेकिन खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।