13 गायों की मौत दो गाय घायल, पशु चिकित्सक निलंबित
माटी की महिमा न्यूज /माकड़ौन
जिले की माकड़ौन तहसील के अंतिम छोर पर बसे गांव कतवारिया में तेज गति से जा रहे ट्रक मिलर ने सड़क पर जा रही गायों को टक्कर मार दी जिससे 12 गायों की मौत हो गई है वहीं दो गाय मरणासन्न स्थिति में है मौके पर एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार डीके वर्मा, जनपत समन्वयक शोनक पंडित तथा माकड़ौन थाना प्रभारी अशोक शर्मा मय फोर्स के साथ पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। फोर्स के रूप में लालघाटी शाजापुर की पुलिस के साथ माकड़ौन, तराना, घटिया, राघवी आदि थानों से भी बल मंगवाया गया था। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय को बस द्वारा क्रास किया जा रहा था वही सामने से ट्रक के आने से यह हादसा हुआ। ट्रक वाले ने बस को बचाने में अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ ग्राम कतवारिया के सचिव सीताराम सोनगरा ने बताया है कि मृत गायों को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवा कर दफनाया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर माकडौन लाया गया है। माकड़ौन थाने पर प्रकरण दर्ज करवाने के लिए विहिप जिलाध्यक्ष विष्णु पाटीदार, बजरंग दल जिला संयोजक प्रीतम बैरागी, जिला सुरक्षा प्रमुख जीवन गुर्जर, जिला सत्संग प्रमुख नागेश्वर राठौर, तथा माकडौन प्रखंड सहसुरक्षा प्रमुख बिट्टू सोलंकी, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख गोविंद विश्वकर्मा आदि विहीप व बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्राम कतवारिया में हुए हादसे में पशु चिकित्सक निलंबित किये गये है। तराना एसडीएम एकता जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि तराना के पशु चिकित्सक प्रवीण परिहार घटना में सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे तथा अपने कार्यालय में भी उपस्थित नहीं थे जिस पर एसडीएम द्वारा प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। जिस पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है की अनुविभागीय अधिकारी तराना के प्रतिवेदन पर डॉ प्रवीण सिंह परिहार पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी तराना को तत्काल निलंबित किया जाता है उनके निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी तराना रहेगा।