जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हत्या करने के बाद शव को बैग में लेकर आरोपी पूरा शहर घूमता रहा। बीच-बीच में परिजनों को वीडियो कॉल करके लाश भी दिखाता रहा। परिजनों की सूचना देने पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। उसके पास से ही शव बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि साकची थाना अंतर्गत काशीडीह काली मंदिर के पास रहने बाले धर्मेंद्र सिंह की हत्या उनसे अक्सर ब्याज पर पैसा लेने वाले ने देर रात हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह शव को बैग में रखकर पहले पूरा शहर में घूमा। फिर परिजनों को वीडियो कॉल कर दिखाया भी। हत्या करने से पहले उसने धर्मेंद्र के बेटे गोलू को जान से मारने की धमकी दी थी और 50 लाख रुपए देने की मांग की थी। हत्या करने का आरोप टाटा स्टील के एलडी 3 डिपार्टमेंट के कर्मचारी विश्वजीत प्रधान पर लगा है। कदमा पुलिस ने आरोपी को कदमा मैरीन ड्राइव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब तक आरोपी ने हत्या क्यों की, कैसे की इसकी जानकारी नहीं दे सका है। बेटे ने बताया पिता की हत्या करने वाले युवक ने वीडियो कॉल कर बताया कि धर्मेंद्र की हत्या कर दिया हूं। वह अपनी कार में शव को रखकर पूरे शहर में घूम रहा था। तब मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी की कार को रोका। जांच करने पर कार के अंदर से शव बरामद किया गया।