मुरैना। मुरैना के बानमौर में बुद्धिपुरा गांव में दरमियानी रात को घर में घुसकर पति पत्नी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर हत्या आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी हुई थी। उधर पति पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपितों ने घर में कोई चोरी या लूट नहीं की है, ऐसे में पुलिस इस मामले को अलग एंगल से देख रही है।
बानमौर के बुद्धिपुरा गांव में सियाराम राठौर उम्र 50 साल का मकान है। यह मकान दो मंजिला है। बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य पहली मंजिल पर सो गए, जबकि सियाराम और उनकी पत्नी ऊषा राठौर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर सो गए। सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो देखा कि सियाराम और ऊषा अब तक नहीं जागे हैं, जबकि वह आमतौर पर सुबह जल्दी उठ जाते थे। ऐसे में परिवार के सदस्य उनको जगाने के लिए जब अंदर पहुंचे तो वहां पर पलंग पर पति पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने जब यह देखा तो होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पति पत्नी के सिर और गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। इसके बाद भी परिजनों को उनकी चीख नहीं सुनाई दी, ऐसे में पुलिस का कयास है कि दोनों को पहले किसी प्रकार की दवा का प्रयोग कर बेहोश कर दिया गया था। इसी वजह से जब हत्या की गई तो कोई आवाज तक नहीं निकली।