
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए जा रहे महाकाल वन-रुद्रसागर क्षेत्र को शिव, शक्ति और श्रीकृष्ण से संबंधित आख्यानों पर आधारित प्रतिमाओं से संवारा जा रहा है। इसमें गजासुर संहार के साथ अष्ट भैरव का परिसर भी होगा। इसमें गजासुर संहार के दृश्य के साथ अष्ट भैरव के दर्शन होंगे। परिसर में प्रतिमाओं को स्थापित कर उनका रंगरोगन किया जा रहा है। 108 स्तंभ भी रास्ते के दोनों ओर बनाए जा रहे है, इनके बीच से श्रद्धालु गुजरेंगे। 190 मूर्तियां पूरे महाकाल वन-रुद्रसागर क्षेत्र कॉरिडोर में लगेगी।