उज्जैन। बीती शाम घर पहुंचे युवक ने गले में मौत का फंदा डाल दिया। परिजन उतारकर जिला अस्पताल लाए हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि पदमावती एवेन्यू में रहने वाले कलेक्टर पिता गुलाबसिंह परिहार 30 वर्ष को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसने गले में मौत का फंदा डाला था। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजन हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले गये थे। प्रधान आरक्षक देवेन्द्र बुंदेला ने बताया कि निजी अस्पताल पहुंचने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। हालत गंभीर बनी होने पर उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये है। परिजनों ने सिर्फ यही बताया कि ड्रायवरी करता है। हालत में सुधार होने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसने ऐसा कदम क्यो उठाया है।
00000000