उज्जैन। बीती रात तीन बदमाशों ने युवक को घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। नागौरी मोहल्ला में रहने वाला अमान पिता मोहम्मद यूसुफ 21 वर्ष मैकेनिक का काम करता है। बीती रात शिकारी गली की ओर जा रहा था उसी दौरान आमिर इमरान और शाहाबाज ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट की। घायल होने पर अमन को उपचार के लिए कुछ लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल का कहना था कि तीनों ने उसे चाकू मारे हैं। तीनों का कहना था कि घूर कर देखता है और तेज चलता है। घायल की सूचना ड्यूटी कंपाउंडर द्वारा रात में महाकाल थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस बयान दर्ज कर मामले की जांच करेगी।