माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। आज सुबह हरिफाटक ब्रिज पर तूफान और एम्बुलेंस के बीच भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने तूफान को जब्त कर चालक पर प्रकरण दर्ज किया है।
केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ की एम्बुलेंस आज सुबह मनो चिकित्सक को लेने के लिए इंदौर जा रही थी। हरिफाटक ब्रिज पर आगे चल रही तूफान क्रमांक एमपी-13-टीए-3309 ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके चलते एम्बुलेंस पीछे से तूफान में जा टकराई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ब्रिज पर मौजूद यातायात चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि तूफान जीप इंगोरिया स्थित ग्राम नरसिंगा में संचालित होने वाले निजी स्कूल की है जो सुबह स्कूल स्टॉफ को लेने केलिए उज्जैन आई थी। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। नीलगंगा पुलिस ने मामले में तूफान चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।