माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। दस दिनों से लापता नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बरामद कर लिया है। मौसेरे भाई ने शादी का झांसा देकर अपहरण किया था और शिवपुरी ले जाकर दुष्कर्म किया। मामला नाबालिग से जुड़ा होने पर पुलिस ने पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आज मौसेरे भाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
31 जनवरी को राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हाखेड़ी से 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताकर मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरु की। शुक्रवार को खबर मिली कि विजयागंज मंडी में है। पुलिस ने एक टीम रवाना की। किशोरी मौसेरे भाई के साथ मिली। पुलिस ने अपहरण के मामले में मौसेरे भाई मुकेश नाथ को हिरासत में लिया और दोनों को राघवी लाया गया। जहां सामने आया कि मौसेरे भाई ने शादी का झांसा दिया था, उसने चिंतामण मंदिर में मांग भरकर पत्नी बना लिया था। वह किशोरी को शिवपुरी लेकर गया था, जहां शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद मामले में पास्को एक्ट के साथ दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज किया है। किशोरी को माता-पिता के साथ भेजा गया। मुकेश को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।