माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। चिंतामन मार्ग स्थित श्री शनि शक्तिपीठ पर शनिवार को कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना को लेकर महाआरती की जाएगी। पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शनि शक्तिपीठ पर प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी माघ मास की गुप्त नवरात्रि के अवसर पर विशेष यज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा था जो कि 2 फरवरी को आरंभ हुआ था। यज्ञ की पूर्णाहुति 12 अप्रैल शनिवर को की जा रही है। इस अवसर पर कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना की जाएगी व शान्ति एवं सद्भावना के लिए शाम 6 बजे क्षत्रिय महासभा द्वारा महाआरती कर प्रशादी वितरण किया जाएगा। समस्त धर्मप्राण भक्त इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।