उज्जैन। एक ओर नगर निगम शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर जो उद्यान शहर में बने हैं उन पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा ही नजारा चामुण्डा माता चौराहे पर देखने को मिल रहा है। यहां लाखों की लागत से बनाए गए पालकी उद्यान रख रखाव के अभाव में उजड़ता जा रहा है। हालत यह है कि उद्यान के अंदर लगाए गए रंगीन फाउंटेन बंद पड़े हैं और स्टेच्यू भी टूटे फूटे हालत में नजर आ रहे हैं। कई जगह रेलिंग उखड़ रही है वहीं उद्यान के आसपास लगी टाइल्स भी उखडऩे लगी हैं। पालकी उद्यान में नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है जिससे उद्यान की हालत खराब हो रही है।