
वाहनों के सामने अचानक पशुओं के आने से दुर्घटना का खतरा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शहर के मुख्य बाजार सहित कई प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बड़ी समस्या का कारण बन रहा है। कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया। शहर की कई सड़कों पर पशुओं को घूमते या बैठे देखा जा सकता है।
कई बार मवेशी सड़क पर दौडऩे लगते हैं तो उस दौरान सड़क से जाने वालों की सांस फूल जाती है। कई बार आवारा पशुओं की लड़ाई में कई लोगों के वाहन और दुकानदारों के सामान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई लोग इसके चलते घायल भी हो चुके हैं। रात को रोड पर वाहनों के सामने अचानक पशुओं के आने से दुर्घटना भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक समस्या दूर हीं हुई है। पकड़े गए पशुपालकों से एक निश्चित राशि लेने के बाद नगर निगम पशु को छोड़ती है लेकिन जानकारों के अनुसार ज्यादातर पशुओं के मालिक नहीं होते और यह खर्च नपा के सिर पड़ता है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता। कुछ दिन तक पशुओं को पकडऩे में सक्रियता दिखाने वाली नगर निगम की गैंग भी शांत बैठ जाती है। लेकिन कुछ दिनों से फिर मवेशियों के सड़क पर जमावड़ा रखने से समस्या बढऩे लगी है।