
दो ने जहर खाकर दी जान, एक फंदे पर लटका
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह निजी कंपनी के फील्ड ऑफिसर की सड़क दुर्घटना में उन्हेल रोड पर मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार था और 2 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी।
पंचमपुरा में रहने वाला हर्षित पिता देवेंद्र अखंड 23 वर्ष निजी फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर था उसका ऑफिस पिपलोदा में है। वह प्रतिदिन बाइक से ऑफिस आना जाना करता था। आज सुबह बाइक से वह पिपलोदा की ओर जा रहा था उसी दौरान भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने उसकी भिड़ंत ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हर्षित को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि हर्षित का 2 माह पहले ही विवाह हुआ था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है वही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
गले में डाला मौत का फंदा
देर शाम देवास रोड स्थित प्रेम नगर में रहने वाले नितिन पिता इंद्रजीत मंडोर 21 वर्ष ने मौत का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा ली। खेत पर लौटे पिता जब ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे तो उन्होंने बेटे को फंदे पर लटका पाया। नितिन अल्पाइन कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था और उसकी शादी हो चुकी थी। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है।
दो ने जहर खाकर दी जान
केसर बाग कॉलोनी के रहने वाले 20 वर्षीय दीपक पिता मोहन चौहान ने रविवार शाम जहर खा लिया था जिसकी उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की भाभी माया अपने ससुर के मकान पर हक जता रही है। जिसको लेकर माया और ससुर मोहन के बीच विवाद हुआ था। माया ने ससुर की शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस ने ससुर को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया था। इसी बात से परेशान दीपक ने जहर खा लिया और रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। एक अन्य मामला पान बिहार के रहने वाले अर्पित पिता मेहरबान सिंह22 वर्ष का सामने आया है। पेट दर्द के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने सल्फास पाए जाने की पुष्टि की। उपचार के दौरान अर्पित की मौत हुई है निजी अस्पताल में उपचार चलने की वजह से माधव नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है जांच घटिया थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।