उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के दो कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट से हुए हंगामे के कारण श्रद्धालु सहम गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने दोनों कर्मचारियों को फिलहाल मंदिर आने पर रोक लगा दी है।
देशभर में भात पूजा के लिए मंगलनाथ मंदिर में रोज देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पूजन और मंगल के दोष निवारण के लिए भात पूजन करवाने आते हैं। भात पूजन के लिए शासन द्वारा तय शुल्क मंदिर प्रबंध समिति लेती है। पूजन खत्म होने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारी ओम ठाकुर और दिलीप गुप्ता के बीच राशि के मिलान को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और खून बहने लगा। दोनों के बीच हुई मारपीट के बाद कार्यालय का कांच टूट गया और ओम ठाकुर के हाथ में चोट लग गयी जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को अलग किया। कांच टूट जाने के कारण कई लोगो के पैरों में भी चोट लगी। पूरे कार्यालय को साफ़ करवाना पड़ा। मारपीट और हंगामे की आवाज सुनकर कई लोग कार्यालय पहुंच गए, जिसके बाद दोनों को समझा कर विवाद को शांत करवाया। मंदिर समिति के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक का कहना है कि वे घटना के समय मंदिर में मौजूद नहीं थे इसलिए विवाद के कारण का पता नहीं चला। एसडीएम ने फिलहाल दोनों कर्मचारियों के मंदिर आने पर रोक लगा दी है। ली है। मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।