माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सोमवार को होटल इंपीरियल में सामने आई चोरी की वारदात में होटल के ही कर्मचारी को पकड़ा गया। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि होटल में आयोजित शादी में शामिल होने महिदपुर का जैन परिवार आया था। उन्होने अपना सामान कमरे में रखा और कार्यक्रम में शामिल होने के लिये परिसर में आ गये। दोपहर में कमरा खोला तो सामान बिखरा दिखा। बेग में रखी सोने की अंगूठी गायब थी। कमरे में चोरी की खबर सामने आने के बाद होटल मैनेजमेंट से कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें वारदात करने वाला कर्मचारी अमजद निवासी चिकली होना सामने आया। उसने जैन परिवार के कमरे का ताला लगा देख मैनेजर से कमरे की चाबी घूमने का हवाला देकर मास्टर चाबी से लॉक खोला था। अजमद को नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया, लेकिन देर शाम तक शिकायत दर्ज कराने कोई भी थाने नहीं पहुंचा था।