
सूने मकानों के खिड़की- ताले तोड़कर दिया चोरी को अंजाम
स्वाति विहार कॉलोनी में कल सामने आई थी निजी कंपनी के महाप्रबंधक के घर चोरी की वारदात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई चोरों की गश्त अभी जारी है। चिमनगंज, नीलगंगा के बाद चोर नानाखेड़ा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। 2 दिन में तीन वारदातें सामने आ चुकी हैं। पुलिस की अत्याधुनिक प्रणाली के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लग पा रहा है।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वसंत विहार में चोरों ने हरि गिरि पिता भागीरथ गिरी गोस्वामी के सूने मकान का ताला तोड़कर आभूषण, चांदी के सिक्के और कुछ मुद्रा चोरी कर ली। गिरी परिवार के लौटने पर पुलिस ने कल शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चोरों ने क्षेत्र के ही अथर्व विहार कॉलोनी में उमेश पिता नर्मदा प्रसाद के मकान पर भी धावा बोला। परिवार 2 दिनों से बाहर गया हुआ था चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए हजारों के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। पुलिस दोनों वारदातों में प्रकरण दर्ज करने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। गौरतलब हो कि रविवार सोमवार रात चोरों ने स्वाति विहार कॉलोनी में रहने वाले निजी कंपनी के महाप्रबंधक के मकान का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नगद और घर में रखी बाइक चोरी कर ली थी। बदमाश खिड़की का वेंटिलेशन तोड़कर अंदर घुसे थे और दरवाजा तोड़कर बाहर निकले हैं। एक वारदात के पुलिस को फुटेज मिले हैं जिसमें तीन बदमाश वारदात के बाद चुराई गई बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चिमनगंज, नीलगंगा में हुई थी चोरियां
जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में चोरों ने चिमनगंज थाना क्षेत्र से वारदातों का सिलसिला शुरू किया था। आगर रोड पर विनायक ग्रीन सिटी और मंगल सागर कॉलोनी में लाखों की वारदात करने के बाद बदमाशों ने 30 जनवरी की रात बाफना पार्क, कस्तूरी बाग, खंडेलवाल नगर और महालक्ष्मी विहार कॉलोनी में आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़ दिए थे। चोरों ने 3 दिन बाद वारदात क्षेत्र बदला और नीलगंगा थाना क्षेत्र की सीमा में वारदात करना शुरू कर दिया। हाई राइज बिल्डिंग में दिनदहाड़े 11 तोला सोना चोरी करने के बाद 5 फरवरी की रात हाटकेश्वर विहार, तिरुपति प्लैटिनम और तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी में 7 मकानों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। 2 दिन पहले सुभाष नगर में दिनदहाड़े वारदात होना सामने आया था।

पुलिस हुई हाईटेक, बीट प्रणाली लागू
शहर में वारदातों को रोकने के लिए कुछ दिन पहले पुलिस ने हाईटेक स्तर पर काम करने की योजना का प्रचार प्रसार किया था। बीट प्रणाली लागू करने की बात कही थी जिसके आधार पर बदमाशों की जानकारी रखने और क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियों को बनाए रखने की बात पुलिस कप्तान द्वारा कही गई थी। 2 दिनों की कांबिंग गश्त रात के समय पुलिस की दिखाई दी थी लेकिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाश पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं। हर वारदात के बाद फुटेज सामने आए हैं जिसे देख बाहरी बदमाश होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन सुराग तलाशने में पुलिस नाकाम लग रही है।