माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
होटल कर्मचारी को कैमरों की मदद से चोरी के मामले में पकड़ा गया था जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। लेकिन 24 घंटे बाद भी शिकायत दर्ज कराने कोई थाने नहीं पहुंचा। पुलिस होटल मैनेजर को बुलाकर शिकायत दर्ज करेगी।
इंदौररोड होटल इम्पीरियल में सोमवार को आयोजित शादी में शामिल होने के लिये महिदपुर से मुकेश बांठिया का परिवार आया था। उन्होने अपना सामान कमरे में रखा और शादी के कार्यक्रम में शामिल हो गये। इस बीच होटल कर्मचारी अमजद ने कमरे का दूसरी चाबी से ताला खोलकर सोने की अंगूठी चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी में अमजद का हाथ सामने आने पर उसे नीलगंगा पुलिस को सौंपा गया। लेकिन चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिये 24 घंटे बाद भी कोई थाने नहीं पहुंचा था। पुलिस ने मुकेश बांठिया की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह महिदपुर लौट चुके है। टीआई तरुण कुरील का कहना था कि शिकायत दर्ज कराने के लिये होटल मैनेजर से कहा जाएगा। उसके बाद चोरी करने वाले को न्यायालय में पेश करेगें।