मजदूरी कर लौट रहा था घर, साथी घायल
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मजदूरी कर घर लौट रहे दो युवकों को तेज गति से आए टैंकर ने कुचल दिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां एक की मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर जप्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
मक्सी रोड स्थित ग्राम ब्यावरा का रहने वाला हैदर पिता शफी पटेल 32 वर्ष मजदूरी करता था। मंगलवार रात काम करने के बाद अपने साथी आशिक शाह के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। मक्सी रोड चकोर पार्क के समीप पीलियाखाल पुलिया पर तेज गति से आए ऑयल के टैंकर ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हैदर गंभीर रूप से घायल हुआ और आशिक को मामूली चोट लगी। दोनों को देर रात उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां हैदर की मौत हो गई। मामले में पवासा थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करने के साथ मार्ग कायम करते हुए आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। चालक हिरासत में है। जानकारी सामने आई है कि टैंकर में विद्युत डीपी का ऑयल भरा हुआ था और गुजरात से लखनऊ जा रहा था।
बस बाइक की भिड़ंत में मौत
झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम रणायरा पीर नई आबादी मैं यात्री बस और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार विक्रम पिता धूल सिंह राजपूत 54 वर्ष निवासी प्रताप नगर कालू खेड़ी की मौके पर मौत हो गई। झारडा थाना पुलिस ने मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक झारडा से अपने गांव लौट रहा था।