उज्जैन। मक्सी रोड बजरंग नगर से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पंवासा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले दीपक गुर्जर की बाइक 10 फरवरी की रात घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मुखबिर की सूचना पर उद्योगपुरी से सचिन उर्फ गोलू जोशी को हिरासत में लिया है। जिससे चोरी की गई बाइक बरामद की गई है। सचिन आगर रोड का निवासी है और मक्सी रोड पर किराये से मकान लेकर रह रहा है। आज पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।