
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती दिखाई दे रही थी। आज पीएफआई संगठन (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का स्थापना दिवस होने की वजह से अलर्ट जारी किया गया था। पुलिस की तैनाती के चलते शहर में स्थापना दिवस के आयोजन होना सामने नहीं आए हैं। पिछले वर्ष संगठन द्वारा धारा 144 लागू होने पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसके चलते पुलिस द्वारा मामले में जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया था। पीएफआई के स्थापना दिवस पर इसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे