
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टॉवर चौक पर तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि तमिलनाडु में एक नाबालिग छात्रा की आत्महत्या के मामले में सरकार द्वारा कौताही बरती गई है। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकालकर पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भारती पुलिस बल मौजूद था। तमिलनाडु में 17वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम इसलिए उठाया था कि छात्रा को स्कूल में धर्म परिवर्तन केलिए दबाव बनाया जा रहा था। छात्रा ने इसका एक वीडियो भी वायरल किया था। वीडियो वायर करने के बाद उक्त छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के निवास के बाहर प्रदर्शन किया तो वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। आत्महत्या करने वाली छात्रा को न्याय दिलाने और निधि त्रिपाठी को बेवजह बंद करने के विरोध में उक्त प्रदर्शन किया गया है।