माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर मजाक करने पर नाबालिक ने वृद्ध को पत्थर मार दिया था 2 दिन बाद वृद्ध की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज करेंगी।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि 62 वर्षीय बसंत राव पिता राम राव मराठा निवासी अखंड महाकाल कॉलोनी मंदिर के बाहर हार फूल की दुकान लगाता था। 30 सितंबर को मजाक बाजी में नाबालिक द्वारा उसे पत्थर मार दिया गया था। पेट में पत्थर लगने से वृद्ध बसंत राव घायल हो गया था। उसने प्राथमिक उपचार कराया था लेकिन उसकी तकलीफ बढऩे पर परिजन उसे शुक्रवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट मिलते ही नाबालिक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पत्थर लगने से पेट की आते फट गई थी जिसके चलते रक्त स्त्राव होने पर वृद्ध की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा।