पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से जानकारी लेकर परिजनों को दी समझाइश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर आज सुबह परिजनों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शव लेने के लिए हंगामा किया। बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
जानकारी अनुसार आगर जिले के कानड़ से बाबूलाल नामक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जिसकी मौत होने पर परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जिनका कहना था कि अंतिम संस्कार के लिए लाश उन्हें सौंपी जाए क्योंकि बाबूलाल की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि बाबूलाल कोरोना संक्रमित थे जिसके चलते उनका शव चक्रतीर्थ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। इस बात पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां परिजनों को समझाया गया और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जानकारी ली गई। उसके बाद परिजन बाबूलाल का शव अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए।
माधव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का निधन
कोरोना सक्रमित माधव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को माधव नगर अस्पताल से हालत बिगडऩे के बाद बीती शाम आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। 3 दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। पूर्व प्राचार्य का स्थानांतरण गवालियर हो चुका था लेकिन वह स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उज्जैन में ही थे। बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी मौत का आभास हो चुका था। उन्होंने अपने मोबाइल की स्टेटस पर कल ही अलविदा लिख दिया था। पूर्व प्राचार्य दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक थे। खबर मिलने पर परिवार के कुछ सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे।