उज्ज्ैन। आज सुबह यातायात सलाहकार की कार अनियंत्रित होकर रोड़ से उतर कर घरों में जा घुसी।
बताया जाता है कि आज सुबह मीणा एंड मीणा यातायात एजेंसी के संचालक की निजी कार जििसे कुछ बालक चला रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे घरों में जा घुसी। जिससे वहां पर स्किन केयर ब्यूटी पॉलर का चद्दर का टीन सेट, घरों की बाउंन्ड्री आदि धराशही हो गए। जैसे ही घटना घटित हुई वहां पर आसपास के रहवासियों का जमावड़ा लग गया।
देखेें विडियों