नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई है। इस हफ्ते पांच दिन में चौथी बार कीमत बढ़ाई गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।
देश में करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमें आखिरी बदलाव चार नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ था। उसके बाद सीधे 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। फिर 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। आज फिर इसमें इजाफा हो गया।