Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

7 माह पूर्व 1 वर्षीय बच्ची की गलत ईलाज के दौरान हुई थी मौत, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

रोहित उपाध्याय/ब्यूरो /देवास। करीब 7 माह पूर्व अमलतास अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से इलाज के दौरान 1 वर्षीय बच्ची जैनब पिता अब्दुल रहीम निवासी मल्हार कालोनी की मौत हो गई थी। बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए स्थानीय एसपी, कलेक्टर, बीएनपी थाना सहित आला अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन आज तक बच्ची के परिजन न्याय नही मिला। बच्ची के दादाजी इलियास शाह उर्फ अज्जू शाह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई, लेकिन मुझे आज तक न्याय नही मिला। हम दर-दर न्याय के लिए भटक रहे है। श्री शाह ने बताया कि बच्ची के दोनो पैरों में छ:-छ: उंगलिया थी, जिसे अलग करने के लिए ऑपरेशन होना था। बच्ची के इलाज के लिए 18 फरवरी को डॉक्टर को अमलतास अस्पताल दिखाने गया था। डॉ. राकेश तंवर, प्लास्टिक सर्जन ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए 30 से 40 हजार रूपए का खर्चा बताया। उन्होंने मुझे मैनेजमेंट के पास भेज दिया। जिनके द्वारा मुझे 70 हजार रूपए का खर्चा बताया गया। मैंने 70 हजार रूपए जमा कर दिए और मेरी पत्नी 5 हजार रूपए की दवाई लाई। 19 फरवरी 2020 को सुबह मेरी पोती को ऑपरेशन के लिए ले गए। जिसके 2 से 3 घंटे पश्चात आईसीयू में ले गए और हमें बताया गया कि बच्ची की हालत अभी गंभीर है और 24 घंटे आईसीयू में रखना पड़ेगा। हमें बच्ची जैनब से मिलने नही दिया गया। अगले दिना 20 फरवरी को हमें बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की मौत हुई है। हमारी बच्ची अस्पताल में भर्ती के समय स्वस्थ थी, लेकिन गलत ईलाज के कारण वो आज इस दुनिया में नही है। इस घटना के समय बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई और मामला दबा दिया गया। इलियास शाह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि शीघ्र ही दोषियों पर कार्यवाही करते हुए हमें न्याय दिलवाएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: