माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बीती शाम युवती की लाश कुए से पुलिस ने बरामद की और मर्ग कायम किया। आज सुबह एफएसएल टीम जांच के लिए घटनास्थल पहुंची है। राघवी थाने के एसआई आरएस ठाकुर ने बताया कि ग्राम खेड़ा खजुरिया में रहने वाली सरिता पिता माकेसिंह 20 वर्ष का शव घर के समीप कुए से रविवार शाम परिजनों की सूचना पर बरामद किया गया। ग्रामीणों की मदद से बॉडी को बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आज पोस्टमार्टम से पहले विवेचना के लिए एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड को बुलाया गया जिन्होंने बॉडी का परीक्षण करने के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल युवती के साथ हादसा हुआ है या फिर कोई और घटना घटित हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल परिजनों ने भी किसी पर शंका आशंका नहीं व्यक्त की है। उनके बयान दर्ज होना भी शेष है।