उज्जैन। चार युवकों को रेलवे गेट पर चढऩे से रोक रहे गेटमैन के साथ मारपीट करते हुए केबिन में की गई तोडफ़ोड़ का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। चारों युवकों की तलाश की जा रही है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि उंडासा स्थित माधवपुर में रेलवे क्रॉसिंग गेट पर चार युवक चढ़ रहे थे जिन्हें गेटमैन धनंजय पिता लालबहादुर ने रोका। चारों युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर समीप केबिन में पहुंचा। चारों युवक ने केबिन में घुसकर उसे पीटा और वहां रखा टेलीफोन और अन्य सामान तोड़ दिया। चारों गेटमैन को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। गेटमैन की शिकायत पर दीपक, मोनू, जीतू और एक अन्य पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है।