Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कोरोना से दुनिया का तीसरा प्रभा‎वित देश बन सकता है भारत

देश में 6,73,165 मामले, जिनमें से 2,44,814 ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में 613 लोगों की मौत हुई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 24,850 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से हालात बेहद गंभीर हो चले हैं। रविवार को भारत रूस को पीछे छोड़ते हुए कोरोना से तीसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश बन सकता है। देश में इस वक्‍त 6,73,165 केस हैं, जिनमें से 2,44,814 ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में 613 लोगों की मौत हुई जो पहली बार है। इसी के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 19,268 हो गई है। यही ट्रेंड जारी रहने पर रविवार शाम तक भारत में रूस (6.74 लाख मामले) से ज्‍यादा मामले हो जाएंगे। अभी अमेरिका (29 लाख से ज्‍यादा केस) और ब्राजील (15.5 लाख) के बाद रूस का नंबर तीसरा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें से कई संकेत आगे और खराब स्थिति की तरफ इशारा करते हैं। पिछले 24 घंटे में 613 मौतें दर्ज की गईं जो एक रेकॉर्ड है। 16 जून को 2003 मौतें दर्ज की गईं थीं, मगर उसमें से अधिकतर दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र का डेटा दुरुस्‍त करने की कवायद में हुआ। शनिवार को भी इन्‍हीं दो राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मौतें हुईं।

%d bloggers like this: