उज्जैन। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के विरोध में आज सुबह शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षीरसागर स्थित गांधी बालोद्यान में मौन धरना दिया गया। गांधी प्रतिमा के नीचे शुरू हुए इस मौन धरने में किसी प्रकार का संबोधन नहीं हुआ। सभी ने मौन रहकर बढ़ते अपराधों का विरोध जताया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं और मध्यप्रदेश की सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल पटेल, पूर्व पार्षद रवि राय, सपना सांखला, अंजू जाटवा, कैलाश बिसेन, दीपक मेहरे, पुरुषोत्तम कहार आदि मौजूद थे।