उज्जैन। आज सुबह इंदौर रोड पर सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित मोतीनगर में रहने वाला मनोज पिता रामचंद्र मालवीय 30 वर्ष घर से पैदल बाजार की ओर जा रहा था। तभी इंदौर से तेज रफ्तार में आ रही ऑटो ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। गंभीर घायल होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच ऑटो जप्त किया है। जानकारी सामने आ रही है कि ऑटो चालक विकलांग है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।