Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

शयन आरती भक्त परिवार ने महाकाल में 100 रुपए दर्शन शुल्क का विरोध किया

समिति के अधिकारी को ज्ञापन देकर नि:शुल्क दर्शन की मांग की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। महाकाल मंदिर में हाल ही में समिति द्वारा शुरू की गई 100 रुपए शुल्क से दर्शन की व्यवस्था का महाकाल शयन आरती भक्त परिवार ने विरोध किया है।

महाकाल शयन आरती भक्त परिवार के अध्यक्ष महेंद्र कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 रुपए शुल्क व ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था समाप्त कर पूर्व की तरह नि:शुल्क दर्शन लागू करने चाहिए। वर्तमान में जिस प्रकार से अलग-अलग तरह की दर्शन व्यवस्थाएं चल रही है। इससे दर्शनार्थियों को कठिनाई हो रही है। कई की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाती तो कई ऐसे भी लोग है जो 100 रुपए शुल्क भी नहीं दे सकते। ऐसे में उन्हें नि:शुल्क प्रवेश देना चाहिए। वहीं शहर के नियमित दर्शनार्थियों को भी बिना किसी परेशानी के मंदिर में प्रवेश दिया। अधिकमास में चौरासी महादेव की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर में प्रवेश देना चाहिए। क्योंकि महाकाल मंदिर में चौरासी में से 4 महादेव स्थित है। मंदिर समिति कोरोना से सुरक्षा के साथ शासन-प्रशासन की गाइड लाइन का पालन कर मंदिर में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क व सुलभ दर्शन कराएं। इस संबंध में मंगलवार को मंदिर भक्त परिवार की ओर से समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी को मंदिर प्रशासक के नाम ज्ञापन देकर नि:शुल्क दर्शन व्यवस्था करने की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रवि राय, राजीव त्रिवेदी, विजय भावसार, गोपाल शर्मा, अनुदीप गंगवार, राजा पांचाल, शांतिलाल बैरागी, जितेंद्र तिलकर, अमित जैन, सुरेंद्र चौहान, शैलेंद्र दुबे, जैने भैया, अनुप भंडारी, मनोज शर्मा, विशाल दुबे, अंकित जाटवा, मोनू बागपुरा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this: