माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
6 दिन पूर्व जहर खाने वाले युवक की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में अल सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
जीवाजी गंज थाना पुलिस ने बताया कि बिलौटी पुरा में रहने वाले सचिन पिता बालेश्वर यादव 35 वर्ष ने 6 दिन पूर्व जहर खा लिया था। उसकी लखेरवाड़ी में दुकान थी। कुछ लोगों ने पिता को सूचना दी थी। परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चल रहे उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई। फिलहाल जहर खाने का कारण सामने नहीं आया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही सचिन द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी सामने आ पाएगी।
चौकीदार ने जहर खाकर की आत्महत्या
वेयर हाउस में चौकीदारी करने वाले तीन बच्चों के पिता ने जहर खा लिया था। जिसकी मौत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि माधवपुर में कृष्णा एग्री केशन नाम से बने वेयर हाउस पर भगवान पिता प्रहलाद सिंह चौहान निवासी हरियाखेड़ी चौकीदारी का काम करता था। बीती रात उसने जहर खा लिया। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उसके तीन बच्चे हैं। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पुलिस कर रही है।