माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कई वर्षों से चली आ रही रंजिश में समझौते को लेकर आज सुबह काम पर जा रहे युवक को कुछ लोगों ने घेर कर हमला किया और उसे उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसे नानाखेड़ा क्षेत्र में पटक कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में घायल के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार पासी परिवार के बीच पिछले 20-25 वर्षों से रंजिश चली आ रही है। जिसमें तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। इसी मामले को लेकर आज सुबह जबरन कॉलोनी में रहने वाला दुर्गेश पिता हरि शंकर पासी अपने काम पर जा रहा था। उसे विष्णुपुरा में कुछ लोगों ने घेर लिया और हमला कर दिया। उसे उठाकर अपने साथ ले गए कुछ देर बाद दुर्गेश नानाखेड़ा क्षेत्र में घायल मिला। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नीलगंगा पुलिस जानकारी मिलने पर घायल के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश पर हमला करने में सागर, अमरदीप, सनी, शुभम, अंकित, शफीक और अन्य शामिल हैं।