घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी कर पकड़ा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले युवकों के बीच देर रात शराब पीने के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। एक युवक के पिता बीच बचाव में आए तो 5 युवकों ने मिलकर पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में पिता की मौत हो गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रात में ही घेराबंदी की और आरोपियों को राउंडअप कर लिया।
माधवनगर थाना क्षेत्र के इस्कान मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला कुंदन गौड़ देर रात मंदिर से कुछ दूरी पर बने सुलभ शौचालय के समीप शानू ठाकुर, पिंटू बना, निर्मल बना, अमन मालवीय और भूरा जायसवाल के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान अमन और उसके बीच विवाद हो गया। अमन अपने साथियों के साथ कुंदन पर भारी पड़ गया। वहीं कुंदन ने अपने पिता लक्ष्मण गौड़ 52 वर्ष को बुला लिया। विवाद की स्थिति बढ़ाने पर अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण गौड़ पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने पर लक्ष्मण को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही माधव नगर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी। मृतक लक्ष्मण के पुत्र कुंदन की शिकायत पर पांच हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी घेराबंदी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के अनुसार हमलावर और मृतक झुग्गी झोपड़ी के रहने वाले हैं और सभी मजदूरी करते हैं। हमलावरों को रात में ही राउंडअप कर लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।
पत्नी पर बुरी नजर रखने की बात पर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि कुंदन नागदा की रहने वाली तलाकशुदा महिला के साथ पति-पत्नी के रूप में रहता है। कुंदन की पत्नी पर अमन मालवीय की बुरी नजर बनी हुई थी। सभी मजदूर वर्ग के होने पर शराब का नशा करते हैं। रात को शराब पीने के दौरान कुंदन से अमन का इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुंदन अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने की बात पर भड़क गया था और विवाद स्थिति बन गई थी। दोनों के बीच गाली गलौज हुई और अमन के साथियों ने उसका साथ देते हुए कुंदन से मारपीट भी की। पिता के आने पर हमलावरों ने पाइप से वार कर दिए।