उज्जैन। असमय मौत को गले लगाने का सिलसिला धार्मिक नगरी में लगातार जारी है। कल (बुधवार) दोपहर युवती ने दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नागझिरी थाने के एसआई सलीम खान ने बताया कि देवास रोड स्थित शिवांश एवेन्यू में रहने वाली 21 वर्षीय सुरभि पिता रमेश चंद्र सेन ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी। भाई उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। एसआई के अनुसार परिवार के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे। जिसके चलते सुरभि के आत्मघाती कदम का कारण सामने नहीं आ पाया। घटनास्थल का कमरा सील करा दिया गया था जिसकी जांच के लिए आज स्पेशल टीम और पुलिस शिवांश एवेन्यू पहुंचेगी।बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन को 1 जून से खोल दिया गया है। जिसके बाद लगातार आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अधिकांश मामलों में आर्थिक परेशानी और सूदखोरों से परेशान होकर जान देने की बातें सामने आ रही है। मंगलवार को ही 3 मामले जीवाजीगंज, पंवासा और नागझिरी थाने में दर्ज हो चुके हैं। इससे पहले भी पुलिस आत्महत्या के कई मामले दर्ज कर चुकी है जिनकी विवेचना का क्रम जारी है।