माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इस्कॉन मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वृद्ध की हत्या में तीन आरोपी पुलिस हिरासत में आ चुके हैं। मुख्य आरोपी और उसका साथी अब भी फरार है। पुलिस की एक टीम उनके ठिकानों का सुराग लगाकर तलाश में जुटी हुई है।
माधवनगर थाना पुलिस ने इस्कान मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लक्ष्मण गौड़ की हत्या में एक आरोपी शानू ठाकुर को घटनाक्रम के कुछ देर बाद ही राउंडअप कर लिया था। वही बीती रात फरार दो आरोपी पिंटू बना और निर्मल बना को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त से मुख्य आरोपी अमन मालवीय और भूरा जयसवाल अभी दूर बने हुए हैं। पुलिस उनके ठिकानों का सुराग लगाकर तलाश मेंं जुटी हुई है। मंगलवार देर रात हुई हत्या के बाद पुलिस नेे बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया था और लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपी थी। गौरतलब हो कि हत्या में शामिल पांच आरोपियों ने मृतक लक्ष्मण के पुत्र कुंदन के साथ मारपीट की थी। पुुत्र को बचाने के लिए लक्ष्मण बीच में आया था। जिसके सिर पर आरोपियोंं ने लोहे की रॉड से हमला किया था।
लक्ष्मण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि कुंदन तलाकशुदा महिला के साथ रह रहा है। जिसे मुख्य आरोपी अमन मालवीय आते जाते घूर कर देखता था। कुंदन ने कई बार उसे मना किया था। मंगलवार रात शराब पीने के दौरान अमन और कुंदन का इसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें कुंदन के पिता की हत्या कर दी गई।