माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नगर निगम ठेकेदार की आत्महत्या मामले में पुलिस गिरफ्त से दूर बने दो उपयंत्री की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार के इनाम की घोषणा की गई है। दोनों उपयंत्री की जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
9 सितंबर को बडऩगर मार्ग पर नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में नगर निगम के उपयंत्री नरेश जैन और संजय खुजनेरी के साथ चिन्मय उर्फ चीनू द्वारा प्रताडि़त किए जाने की बात लिखी गई थी। चिंतामण थाना पुलिस ने जांच के बाद तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए तो वह फरार हो गए थे। मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। ठेकेदार से कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह करने वाली पत्नी शुभम की मौत से इतनी आहत हुई थी कि उसने अपने पिता के साथ घर लौटते समय इंदौर में सी 21 माल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। उनके गिरफ्त से दूर बने होने पर 3-3 हजार का नाम घोषित किया गया था। इस बीच 4 दिन पूर्व चिन्मय उर्फ चीनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और 2 दिनों की रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
निगम के दोनों उपयंत्री अभी फरार बने हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर बीती रात पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों उपयंत्री ने अपनी अग्रिम जमानत की याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। जिस पर आज सुनवाई हो सकती है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और कई स्थानों पर दबिश भी दी जा चुकी है।