
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सीवरेज लाइन डालने का काम टाटा कंपनी को दिया गया है। 3 साल बीत जाने के बाद भी कंपनी अपना काम अब तक पूरा नहीं कर पाई है। जगह जगह गड्ढे खुदे हुए हैं जिसके चलते शहर का यातायात पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। खुदाई के बाद सड़कों पर फैली मिट्टी दुर्घटना का कारण बन रही है। कार्य में लापरवाही के चलते नगर निगम कंपनी पर लाखों का जुर्माना भी लगा चुकी है बावजूद काम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है।