नागझिरी क्षेत्र में चोरों ने लगाई गश्त
उज्जैन। चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नागझिरी क्षेत्र में चोरों ने धावा बोला है शुक्रवार को सामने आया कि क्षेत्र की कॉलोनियों में आधा दर्जन बदमाशों की गैंग पहुंची थी। इस बीच पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ पुलिसकर्मी के घर भी चोर वारदात कर गए।
नागझिरी थाना क्षेत्र की डिवाइन सिटी में रहने वाले पवन पिता सीताराम मोरे स्पेशल ब्रांच में पदस्थ हैं। 11 मई को परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। गुरुवार शुक्रवार रात सूना मकान पाकर चोरों ने ताले तोड़े और घर में रखें 40 हजार रुपए नगद, सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, 3 जोड़ चांदी की पायजेब और अन्य सामान चोरी कर लिया। परिवार के लौटने पर वारदात का पता चलते ही मामले की शिकायत नागझिरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई है। चोरों ने सांईबाग स्थित सांई रेसिडेंसी में रहने वाले दिनेश कुमार पिता नंदलाल अम्बे 62 वर्ष के घर भी वारदात को अंजाम दिया था और अलमारी से एक जोड सोने की बाली, मंगलसूत्र और 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये। यही नहीं साईं बाग कॉलोनी में गुरुवार शुक्रवार रात दीपक यादव के मकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन परिवार के जागने पर बदमाश भाग निकले थे। साईं बाग में चोरों की गैंग का पता चलने पर कई परिवार नींद से जाग गए थे। उन्होंने बदमाशों को भागते हुए देखा। यही नहीं कॉलोनी में लगे कैमरों के फुटेज देखने पर 6 बदमाश दिखाई दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से 6 बदमाशों की गैंग शहर की कई कॉलोनियों में गश्त लगा कर सूने मकानों के ताले तोड़ चुकी है लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है।
ऑनलाइन चोरी की शिकायत
नीलगंगा थाने में शुक्रवार को अलखधाम नगर में रहने वाले रमेश पिता कन्हैयालाल शर्मा ने ई-एफआईआर के माध्यम से घर का ताला तोडकऱ आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। रमेश शर्मा परिवार के साथ 27 अप्रैल से 12 मई तक शहर से बाहर थे। लौटकर आने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।