देर रात पुलिस ने मारी दबिश, 2 हिरासत में, लाखों का मिला हिसाब
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा कारोबार अवैध रूप से दबे-छिपे किया जा रहा है। बीती रात पुलिस को एक मकान में सट्टा चलने की जानकारी मिली थी। महाकाल पुलिस ने महाराजवाड़ा उर्दू स्कूल के समीप पहुंचकर दबिश दी। तीसरी मंजिल से सट्टा खाईवाली करते दो युवक हिरासत में आ गए। जिनके पास से लाखों का हिसाब मिला है।
महाकाल थाना एसआई गगन बादल ने बताया कि बेगमबाग के समीप महाराजवाड़ा उर्दू स्कूल के पास एक मकान में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। रात 9 बजे के लगभग टीआई अरविंदसिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी और तीसरी मंजिल पर पहुंचकर एलईडी पर सनराइज हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहे ईशान पिता उस्मान खान और भूरा उर्फ भुरू पिता अब्दुल रशीद खान निवासी कोट मोहल्ला को हिरासत में लिया। मौके से पुलिस ने एलईडी टीवी, 8 मोबाइल, केल्क्यूलेटर और लाखों के हिसाब लिखे रजिस्टर जब्त किए हैं। एसआई के अनुसार मकान ईशान का होना सामने आया है। दोनों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शहर में दबे-छिपे हो रहा क्रिकेट का सट्टा
आईपीएल क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने के बाद से ही शहर में कई जगह दबे-छिपे क्रिकेट सट्टा कारोबार चलाया जा रहा है। पुलिस कोविड-19 और अपराधों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है। जिसका फायदा सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों द्वारा उठाया जा रहा है। सट्टे से जुड़ा काम मोबाइल पर संचालित होने की वजह से इसे संचालित करने वाले एक कमरे में बैठकर पूरा खेल कर रहे हैं।
जिसके चलते पुलिस को पुख्ता जानकारियां नहीं लग पा रही हैं। सूत्रों की मानें तो क्रिकेट का सट्टा आधुनिक तकनीकों के आधार पर किया जा रहा है। खाईवाल और सट्टे से जुड़े लोगों के पास अलग तरह की मोबाइल सिम चल रही है जिसे लिमिट में चलाया जा रहा है। लिमिट खत्म होने पर मोबाइल सिम बंद की जा रही है। सट्टे का हिसाब-किताब भी देर रात मैच खत्म होने के बाद सुबह होने से पहले किया जा रहा है।