उज्जैन। आज सुबह कानीपुरा रोउ स्थित एमपी नगर में रहने वाली लोकेश्वरी पति आकाशसिंह सिसौदिया को परिजन जहर खाने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी कम्पाउण्डर द्वारा मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि लोकेश्वरी का विवाह कुछ माह पूर्व ही हुआ था। पुलिस ने मामला नवविवाहिता का होने पर जांच के लिए तहसीलदार को मौके पर बुलाया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है। मामले में पुलिस का कहना था कि मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किये जाएंगे। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि पारिवारिक विवाद के चलते नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाया है। नागझिरी क्षेत्र के न्यू इंदिरानगर में रहने वाले राजू पिता कालूराम ने भी कल जहर खा लिया था जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।