चोरी का माल बरामद, पूछताछ के बाद होगा खुलासा
कुछ और वारदातों का मिल सकता है सुराग
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन
वारदात कर भाग रहे बदमाशों पर पुलिस की नजर पड़ गई पीछा कर पकड़ा गया। बदमाशों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। पूछताछ में कुछ वारदातों का और सुराग पुलिस को मिला है जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।
रात्रि में गश्त कर रही पुलिस ने दो युवकों को तेजी से भागते हुए देखा। शंका होने पर पीछा कर पकड़ा तो उनके पास से आभूषण और घरेलू सामान बरामद हो गए पूछताछ करने पर सूने मकान का ताला तोडऩा सामने आया। दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि दोनों बदमाशों ने देवासरोड गंगा विहार कालोनी में रहने वाली कामता पति अनिल काले के मकान में वारदात को अंजाम दिया है। कामता काले लालपुर में बालिका सुधार गृह में पदस्थ है। रात्रि में वहां ड्यूटी पर गई हुई थी उसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सुबह कामता के लौटने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों से पूछताछ में प्रेम रतन कॉलोनी में रहने वाले मुकेश पिता कैलाशचंद ललावत के मकान में हुई चोरी का सुराग भी मिला है। कैलाश ललावत के मकान में 12-13 मई की रात को वारदात की गई थी। नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है संभवत: कुछ और वारदातों का सुराग मिल सकता है जल्दी खुलासा किया जाएगा।