माटी की महिमा न्यूज़/खरसोद खुर्द/बडऩगर। उज्जैन-बडऩगर मार्ग पर शुक्रवार शाम 6 बजे सातवामिल बस स्टैंड के समीप अंधे मोड़ पर उज्जैन से टोस लेकर आ रही पिकअप गाड़ी पलट गई।
गाड़ी के ड्राइवर बाबू शाह उम्र 63 वर्ष निवासी डूंगरपुर राजस्थान उज्जैन से गाड़ी क्रमांक आरजे 35 सीए 0460 से टोस भर कर डूंगरपुर जा रहा था। तभी इस मोड़ पर सामने से एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने में गाड़ी सड़क किनारे उतर गई। मोड़ पर सड़क की साइड गहरी होने के कारण गाड़ी असन्तुलित होकर पलट गई। मोके पर मौजूद ग्रामीण बालकृष्ण भाटी ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन वाहन पलटी खा जाते हैं। बुधवार रात को ही इसी जगह मुर्गे से भरी गाड़ी पलटी खा गई थी। शासन सड़क के गड्ढे और साइड को भरे ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोक जा सके।