उज्जैन। प्रकाश नगर में रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो आरोपी अब भी फरार हैं। पकड़ाए आरोपियोंं को आज दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।नीलगंगा थाने के एसआई जयंत डामोर ने बताया कि जबरन कालोनी में रहने वाला दुर्गेश पिता हरिशंकर पासी 27 वर्ष पर 3 दिन पहले प्रकाशनगर में रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया था जिसका वीडियो सामने आया था। मामले में घायल दुर्गेश की शिकायत पर सात युवकों के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया था। बीती रात सूचना मिलने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप से हमले में शामिल हीरा पिता रुपेश पासी, उसके भाई सन्नी, अंकित पिता सूरज, मदन बोरासी और टीनू को हिरासत मेंं ले लिया गया है। जिन्हें आज दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामलेे में अमरदीप और शुभम फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। घायल और हमलावर युवकों के परिवार में दो दशक से सूअर चोरी करनेे की बात पर रंजिश चली आ रही है। दोनों परिवारोंं के रंजिश में आधा दर्जन लोगों की हत्या भी हो चुकी है।