बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया अंजाम, कुछ दूरी तक युवती ने किया पीछा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
देर शाम एक्टिवा से घर लौट रही युवती के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। युवती ने बाइक सवार दो बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल वारदात स्थल पहुंच गई थी। बदमाशों का आज सुबह तक कोई सुराग नहीं लगता है।
देवास रोड मारुति शोरूम पर काम करने वाली पटेल कालोनी निवासी दिव्या पिता शंकरलाल सेठिया 22 वर्ष शाम को शोरुम से एक्टिवा पर सवार होकर घर लौट रही थी। जीरो पाईंट ब्रिज उतरने के बाद ढांचा भवन की ओर जाने वाले आर्दश मार्ग से गुजरते समय बाइक पर सवार होकर पीछे से आये 2 बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन झपटी ली। दिव्या ने बदमाशों का पीछा करने के लिये कुछ दूरी तक एक्टिवा दौड़ाई, लेकिन बदमाश उद्योगपुरी मार्ग की ओर से आगररोड की तरफ भाग निकले। दिव्या ने पिता को घटना की जानकारी दी और माधवनगर थाने पहुंची। टीआई दिनेश प्रजापत तत्काल अपनी टीम के साथ वारदात स्थल की ओर रवाना हो गये। बदमाशों ने जिस स्थान पर वारदात की थी वह देवासगेट थाना क्षेत्र का होना सामने आया। जिस पर टीआई प्रजापत ने देवासगेट थाना पुलिस को अवगत कराया। दिव्या के अनुसार एक बदमाश पिंक कलर का शर्ट पहने था, बाइक का नम्बर सिर्फ 7080 ही देख पाई थी। एक बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद पुलिस ने नाकेबंदी का पाईंट चलाया और बदमाशों की तलाश की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ वारदात स्थल और बदमाशों के भागने वाले मार्ग के फुटेज खंगालना शुरु किये। आज सुबह तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा था।